एडीजे शर्मा ने किया केन्द्रीय कारागृह व महिला जेल का निरीक्षण
उदयपुर, 18 मई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने केन्द्रीय कारागृह एवं महिला जेल का साप्ताहिक औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और बंदियों से चर्चा कर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंदियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं महिला जेल में टीवी चालू करवाने के निर्देश दिए। साप्ताहिक जेल निरीक्षण के समय अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह एवं महिला जेल की इन्चार्ज उपस्थित रहे।