Digiqole Ad Digiqole Ad

रियल पेपरिका रेस्टोरेंट: अनलिमिटेड पिज्जा, पास्ता का नया डेस्टिनेशन

 रियल पेपरिका रेस्टोरेंट: अनलिमिटेड पिज्जा, पास्ता का नया डेस्टिनेशन

गुजरात के रियल पेपरिका (Real Paprika) फूड आउटलेट चैन के तहत राज्य का पहला फूड आउटलेट उदयपुर के गुलाबबाग रोड़ पर शुरू होने जा रहा है.रेस्तरां का उद्घाटन वंचित बच्चो द्वारा किया गया.

हालाँकि इस रेस्तरां का संचालन 1 अप्रैल से शुरू किया जायेगा.रियल पेपरिका आउटलेट चैन के संस्थापक मूलतः उदयपुर हाल अहमदाबाद निवासी लक्ष्मणसिंह भबराना ने बताया कि ओपनिंग ऑफर में मात्र 159रु. में अनलिमिटेड पिज्जा, पास्ता, छोले कुलछे और 14 तरह के सलाद, चाईनीज़, कोल्ड ड्रिंक, ब्राउनी आईसक्रीम सर्व की जाएगी.

इसके बाद 179रु में लंच और 229रु में अनलिमिटेड डिनर मिलेगा, जिसमें 32 आइटम्स होंगे.

उदयपुर की फ्रेन्चाईजी के मालिक, मयंक शर्मा व गौरव नागदा ने बताया कि नया आउटलेट गुलाबबाग आइस फैक्ट्री के पास 1 अप्रेल से शुरू किया जायेगा.

यह स्टोर 1300 स्क्वायर फीट में बनाया गया है, जिसमें 2 हॉल है, जहां एक में 45 व दूसरे में 25 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है.रीयल पेपरिका की गुजराज में 50 से ज्यादा आउटलेट्स है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, कर्नाटक में भी रियल पेपरिका की श्रृंखलाएं शुरू होने वाली है. उदयपुर में शुरू हुआ प्रदेश का पहला आउटलेट, का मुख्य उद्देश्य मिडल क्लास कस्टमर्स को बेहतर खाना उपलब्ध करवाना है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *