आर्किटेक्ट कपिल जैन इंटोदिया भवन निर्माण स्वीकृति के लिए राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड

 आर्किटेक्ट कपिल जैन इंटोदिया भवन निर्माण स्वीकृति के लिए राज्य सरकार द्वारा रजिस्टर्ड

उदयपुर । भवन निर्माण स्वीकृति की अनुज्ञा की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में मॉडल राजस्थान भवन विनियम 2020 के अनतर्गत नगर नियोजन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 500 से 2500 वर्ग मीटर के सभी प्रयोजनों के भूखंडो पर डीम्ड मानचित्र जारी करने हेतु राजस्थान में पंजीकृत छह आर्किटेक्ट में से उदयपुर के कपिल जैन इंटोदिया को भी चुना गया है.

पंजीकृत आर्किटेक्ट भवन विनियमों (building regulation) के दिशा निर्देशों के अनुसार स्थानीय निकाय में भवन निर्माण के शुल्क जमा कर निर्माण स्वीकृति जारी कर सकते है. बड़े शहरों में 18 मी और छोटे शहरों में 15 तक की ऊंचाई की स्वीकृति दे सकते है.

कपिल जैन इंटोदिया ने बताया कि राजस्थान सरकार और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा भवन निर्माण प्रक्रिया में यह बहुत ही क्रन्तिकारी कदम है, इससे आम आदमी और बिल्डर्स को राहत मिलेगी.सरकार द्वारा जारी सूचि में उदयपुर से कपिल जैन इंटोदिया, जयपुर से तुषार सोगानी जयेश बंसल, विकास जैन, इन्दर मोहन, और अनिल पाथारिया को पंजी कृत किया गया है.

Related post