होली मनाते 2 दोस्तों की पिछोला में डूबने से मौत
उदयपुर 29 मार्च। सोमवार को पिछोला झील में डूबने से दो युवको की मौत हो गयी, दोनों दोस्त थे और अपने अन्य दोस्तों के साथ झील किनारे होली मना रहे थे.
दोनों युवको के शवो को छोटू भाई हेला और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम की मदद से बाहर निकाल दिया गया है.जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक जयपुर का रहने वाला और दूसरा उदयपुर निवासी था.
मृतकों की पहचान विशाल सैनी (जयपुर) और भूपेंद्र (उदयपुर) से हुई है. सूचना मिलने पर अम्बामाता और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.