सहेली मार्ग पर शुरू हुआ ब्रूबक्स कॉफ़ी
शहरवासियो के लिए एक साफ़ और आरामदायक माहौल के साथ शानदार कॉफ़ी और उस पर होने वाली बातचीत के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन “ब्रूबक्स कॉफ़ी” Brewbucks Coffee का उद्घाटन हाल ही में सहेली मार्ग पर स्थित हीतावाला काम्प्लेक्स पर हुआ.
कैफ़े का उद्घाटन ज़िला कांग्रेस देहात के अध्यक्ष लाल सिंह झाला और जनरल सेक्रेटरी कमल सिंह चौधरी ने किया.
ब्रू-बक्स कॉफ़ी के संस्थापक अजीत सिंह ने बताया कि वे ब्रू-बक्स कॉफ़ी के माध्यम से शहर में कैफ़े के बढ़ते चलन में मेहमानों को अपने मेनू और सर्विस के साथ एक बेहतेरीन अनुभव देना चाहते है. अजीत सिंह ने बताया की ब्रू-बक्स कॉफ़ी में कॉफ़ी के साथ साथ सैंडविच, रेप्स, पास्ता, पिज़्ज़ा, बर्गर और सुबह इंग्लिश ब्रेकफास्ट सर्व किया जायेगा.
30 लोगो की कैपेसिटी के इस कैफ़े में स्मोकिंग ज़ोन को कैफ़े से बाहर रखा गया है.
ब्रूबक्स के आईडिया के बारे में बताते हुए अजीत सिंह कहते है “मैं खुद कॉफ़ी के शौक़ीन हूँ और अक्सर शहर के अलग अलग कैफ़े में मीटिंग या सिर्फ दोस्तों के साथ बातें करने के लिए कैफ़े जाया करते थे, वहीँ से आईडिया आया कि खुद एक कैफ़े शुरू करेंगे और जो कमियाँ दूसरे कैफ़े में दिखी या महसूस की उसे ब्रू-बक्स कॉफ़ी में न होने दे”. अजीत कहते है “यह कैफ़े एक घर की तरह है, आप आये, कॉफ़ी पिए, सुकून से अपना काम करे, दोस्त बनायें…एक बार ज़रूर आये ब्रू-बक्स कॉफ़ी”