मामूली कहासुनी में मार दिया चाकू, पुलिस ने कुछ ही घंटो में पहुंचाया सलाखों के पीछे
सविना थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला कर मौके से भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने वारदात के महज़ कुछ ही घंटों बाद धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार कुलदीप चौबीसा निवासी गणगौर घाट आज सुबह बाइक पर सविना चौराहा पटेल डेरी के पास पहुँचा ही था कि एक व्यक्ति ने उसे रोक कर ताबड़तोब चाकू से हमला कर दिया. घायल कुलदीप को राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि आरोपी मौके से फ़रार हो गया.
कुलदीप के भाई विजय चौबीसा ने सविना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की पहचान रिज़वान खिलजी निवासी किशनपोल के रूप में की एवं मुखबिर तंत्र एवं टेक्निकल अनुसंधान के ज़रिए अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार कुलदीप और आरोपी रिज़वान के बीच सड़क पर बाइक चलाते समय कट मारने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद रिज़वान ने कुलदीप पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस टीम: थानाधिकारी रविन्द्र चारण, उप निरक्षक सुनील चावला, हेड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, कॉन्स्टेबल जितेंद्र दीक्षित, लालूराम.