उदयपुर में जल्द होगी बेकरी नगर की स्थापना: मुकेश माधवानी
उदयपुर बेकर्स सोसायटी की बेकरी नगर की स्थापना के सन्दर्भ में आज एक बैठक अशोका पैलेस में आयोजित की गई।
अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कहा है कि उदयपुर में जल्द ही बेकरी नगर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माधवानी ने कहा कि बैठक के बाद सरकार को बेकर्स सोसायटी के लिए लिखा गया है। जिस पर सरकार से सकारात्मक जवाब मिला है।
बैठक में बेकर्स सोसायटी के सदस्य और पदाधिकारी सहित सीए हरीश काकानी और गौरव गुरनानी, ब्रह्मानंद गुवालानी, इस्माइल अली,राजकुमार सचदेव, हरीश जी ककानी, गौरव हसीजा, उमेश मटाई, नैन सिंह, इकबाल पठान, सुरेश छोटरानी, श्रीचंद कामरा, हेमंत वाधवानी, जगदीश डोडेजा, याकूब खान, मोहम्मद रईस आदि मौजूद थे।