डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 26 फरवरी 2022 को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया की क्विज प्रतियोगिता का विषय “निर्वाचन आयोग से सम्बंधित संवेधानिक प्रावधान एवम् वयस्क मताधिकार” था| प्रतियोगिता में महाविद्यालय की चार टीम द्वारा भाग लिया गया.
प्रतियोगिता कुल तीन राउंड में आयोजित हुई. प्रतियोगिता में एलएल.बी. के विद्यार्थियों की टीम ‘बी’ के फतह सिंह सोलंकी, प्रवीण सोलंकी एवम् रवीना दक विजयी रहे. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद हारुन छीपा, सहायक आचार्य डॉ. रंजना सुराणा, मंजू कुमावत एवं डॉ. स्मिथ व्यास उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहायक आचार्या ऋत्वी धाकड़ ने किया