गुमशुदा 19 मोबाइल बरामद कर लोगों को सुपुर्द किए
हिरण मगरी थाना पुलिस द्वारा 19 गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किये गये एवं सम्बन्धित प्रार्थीयों को सुपुर्द किये गये.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि हिरणमगरी मय टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइलांे को ट्रेस किया जाकर विभिन्न कम्पनियों के 19 मोबाइल को बरामद किया गया।
अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। पिछले माह में भी उक्त टीम द्वारा 15 मोबाइल ट्रेस किये जाकर सम्बन्धित प्रार्थीयों को सुपुर्द किये गये थे ।
टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी, हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिह, कांस्टेबल राज कुमार जाखड (विशेष भूमिका)