Digiqole Ad Digiqole Ad

ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग पर शिक्षकों और कर्मचारियों का आंदोलन जारी

 ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग पर शिक्षकों और कर्मचारियों का आंदोलन जारी

उदयपुर. ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग मांग को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गत कई दिनों से कर्मचारी और शिक्षक 2 घंटे के लिए पेन डाउन हड़ताल कर रहे है। शुक्रवार को इसी मांग को लेकर एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें शैक्षिक, शेक्षणेत्तर और सहायक कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

अखिल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि राज्य सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की घोषणा तो कर दी है लेकिन इन्हीं कर्मचारियों की एनपीएस में जमा मूल राशि को 12 परसेंट प्रतिशत ब्याज से लौटाने को भी कहा गया है। कर्मचारियों की यह राशि केंद्र सरकार के एनपीएस अकाउंट में जमा है और प्रायोगिक तौर पर कर्मचारियों के लिए इसको लौटाना संभव नहीं है। ऐसे में यह विसंगति कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन के नाम पर गले की फांस बन गई है। 

यह विसंगति दूर करने को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा 20 जुलाई तक प्रतिदिन 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। इसके बाद 1 अगस्त तक आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। यदि इस दौरान भी समस्या का समाधान नहीं निकला तो 1 अगस्त के बाद संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

इस समिति में भरत व्यास, डॉ देवेंद्र सिंह राठौड़, डॉ आशीष सिसोदिया, डॉ राजश्री चौधरी, डॉ शिल्पा वर्डीया, संजय भटनागर गोविंद जोशी, मांगीलाल भील, कौमुदी वैष्णव, भैरू सिंह शक्तावत, ओम प्रकाश उपाध्याय, पुष्कर लाल, प्रभुलाल, हरिलाल नागदा और एकता शर्मा को शामिल किया गया है। इस समिति के मीडिया प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य होंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *