रॉकवुड्स स्कूल में जीवन जीने के सिद्धांतों पर हुई चर्चा

 रॉकवुड्स स्कूल में जीवन जीने के सिद्धांतों पर हुई चर्चा

उदयपुर. जापानी शब्द ‘इकिगाई’ जिसने हाल ही में दुनिया भर का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है और व्यापक रूप से प्रयोग में लिया जा रहा है। यह शब्द जीवन मूल्यों, सिद्धांतों और जीवन में आनंद की अनुभूति से संबंधित है। रॉकवुड्स विद्यालय में आज के दिन की शुरुआत इसी सिद्धांत पर हुई। जब चर्चा करने के लिए वक्ता नूपुर तिवारी के द्वारा विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को संबोधित किया.

उन्होंने संबोधन करते हुए यह समझाया कि जीवन में किसी भी कार्य को करने से पहले स्वयं के प्रति  सम्मान और प्रेम का होना आवश्यक है, तभी आप समाज के लिए कुछ बेहतर करने के योग्य बन सकेंगे। जिस प्रकार एक खाली बर्तन किसी प्यासे व्यक्ति की प्यास नहीं बुझा सकता, उसी प्रकार जब तक आप स्वयं पूर्ण नहीं होंगे, आप समाज के लिए बेहतर नहीं कर पाएंगे।

इस सत्र में रॉकवुड्स इंटरनेशनल विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वसुधा नीलमणि, उप प्राचार्या रेणु राठौर, रॉकवुड्स हाई स्कूल की प्राचार्या अंजला शर्मा, उपप्राचार्य जयसिंह राठौड़ व शिक्षक मौजूद थे।

Related post