Digiqole Ad Digiqole Ad

जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान

 जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान

उदयपुर. जनराहत के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट के डीओआईटी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई के दौरान जिलेभर से आए परिवादियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान मिला। 

जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने प्रत्येक परिवादी की शिकायत लेकर संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया.

उन्होंने हर शिकायत को गंभीरता से देखा और अवलोकन करने के पश्चात संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।

राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य सुरेश सुथार एवं शारदा रोत ने भी जनसुनवाई में भाग लेकर परिवादियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। 

सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) दीपक मेहता ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 147 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, भूमि का पट्टा दिलवाने, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, कॉलोनी में साफ-सफाई नियमित रूप से करवाने, नामांतरण सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *