जयसमंद में व्यापारी से लूटपाट करने के आरोप में 5 बदमाश गिरफ्तार
– 11 अन्य वारदाते भी कबूली
सराडा थाना पुलिस द्वारा बीते दिनों जयसमन्द में एक व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना सहित 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है, आरोपियों द्वारा 10 से अधिक अन्य वारदातों का खुलासा भी हुआ है.
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को जयसमंद निवासी एक व्यपारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 जुलाई को रात 8.15 पर झाडोल से जयसमन्द मार्ग पर पहाडी घाटी में एक चार में आये कुछ बदमाशो ने उसके साथ धारदार हथियार से मारपीट कर न, अगुंठी, मोबाइल फोन, एक बैग जिसमें आवश्यक कागजात व करीब 45 से 50 हजार रूपये लूट कर ले गये.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, भुवन भूषण यादव द्वारा डॉ प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व राजेन्द्र सिंह जैन वृताधिकारी वृत सराडा के सुपरविजन में अलग-अलग चार टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से रतनलाल निवासी जयसमन्द की भूमिका संदिग्ध होने से उसको डिटेन कर पुछताछ की गई। जिस पर उसने पीड़ित व्यापारी की रैकी कर उसके बारे में सुचना अपने साथियों को दी.
पुलिस ने आरोपी हर्शित सिंह निवासी करेडिया, भदेसर जिला चितौडगढ हाल गारियावास जिला उदयपुर, विजय सिंह उर्फ जब्बर सिंह निवासी आवरी माता, कच्ची बस्ती, प्रेम निवासी चिंबोडा थाना गिंगला हाल विजय सिंह पथिक नगर, सेक्टर 9, निरज उर्फ सल्लु निवासी गुपडी थाना डबोक हाल किराये का मकान आवरी माता, कच्ची बस्ती, व रतनलाल निवासी जयसमन्द थाना सराडा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की निशादेही से घटना में प्रयूक्त कार को बरामद किया गया। उक्त कार इन बदमाशों के द्वारा मावली थाना क्षैत्र से चोरी की गई थी। जिसका मावली थाने में प्रकरण दर्ज है।
आरोपियों ने पुछताछ पर इस वारदात के अलावा उदयपुर जिले में चोरी व लूट की 11 अन्य वारदातें करना भी कबूल किया है। अभिुयक्तगणों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-
दलपत सिंह थानाधिकारी, सराडा, श्याम सुन्दर सउनि. हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी, कांस्टेबल हिम्मत मांगीलाल, महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, शैतान सिंह, जगदीश सिंह, रामजीलाल थाना हिरणमगरी, संजय कानि. थाना हिरणमगरी।