धोखे से मोबाइल चोरी करने वाला शातिर पकड़ा गया: टैक्सी ड्राईवरो को बनाता था निशाना
ज़िले की सराडा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो धोखे से मोबाइल चुराने की करीब 11 वारदाते कर चुका है और ज़्यादातर वह टैक्सी ड्राइवरों को ही निशाना बनाता.
अभियुक्त भगवानलाल पिता नगंजी निवासी बागथला, सेमारी, उदयपुर ने हजारो रूपये के कीमती मोबाइल, नकद आदि चोरी करना कबूला है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त टेक्सी कार को किराये पर तय करता फिर टेक्सी चालक को कोई मजबुरी एवं परिवार के सदस्य का बीमारी से ग्रस्त होने का बहाना बना कर दुसरे शहर में ले जाता, एवं कार में रखे चालक का पर्स, एटीएम, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज धोखे से चुरा लेता.
जब गन्तव्य शहर में पहुंचते तो स्वयं का फोन नहीं लगना बता कर, टेक्सी चालक का फोन मांग कर किसी परिजन से बात करने का बहाना बना कर फोन लेकर भाग जाता एवं उक्त फोन को अन्यत्र स्थानो पर फर्जी बिल बना कर बेच देता साथ ही चुराये हुये एटीएम कार्ड का प्रयोग कर कार चालक के मोबाईल पर आये ओटीपी से एटीएम कार्ड से रूपये निकाल देता.
पुलिस द्वारा एक टैक्सी चालक उदयलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पकड़ा. प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 6 फरवरी को किस तरह अभियुक्त ने उसकी टैक्सी किराये पर ली और मोबाइल फ़ोन, एटीएम कार्ड, आदि चुरा लिए फिर एटीएम से 18000 नकद निकाल दिए.
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.राजीव पचार के निर्देशन में सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्री हीरालाल वृत्ताधिकारी वृत्त सराडा केसुपरविजन में श्री अनिल कुमार बिश्नोई थानाधिकारी सराडा मय टीम ने मुखबिर की सुचना पर उक्त मामले में वांछित अभियुक्त भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल उर्फ भग्गा पिता नंगजी निवासी बागथला सेमारी, उदयपुर की तलाश की जाकर कल्याणपुर(ऋषभदेव) से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त द्वारा की गई अन्य वारदातें:-
01. वर्ष 2020 की दीपावली के आस पास उदयपुर एकलिंगपुरा विजोन मैरीज सर्विस कम्पनी से रात्रि के समय दो पंखे, एक कम्प्यूटर, एक पीसीओ, लोहेे के टेबल चोरी करना.
02. दो-तीन माह पूर्व गायत्री गेस्ट हाउस, खेरवाडा से रेडमी कम्पनी व कार्बन कम्पनी के एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
03. दो ढाई माह पूर्व कल्याणपुर,ऋषभदेव से खेरवाडा जाने के लिए किराये की कार कर कार के चालक का सेमसंग कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
04. अपने स्वयं की बहन निवासी श्यामपुरा,सेमारी के घर से रियलमी कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
05. अपने भुआ के लडके निवासी लाम्बा पीपला, सेमारी के घर से सेमसंग कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
06. 25 दिन पूर्व मेम नगर, अहमदाबाद से डुंगरपुर आने के लिए किराये की कार कर कार के चालक का रेडमी कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
07. 20 दिन पूर्व गीता मंदीर,अहमदाबाद से डुंगरपुर आने के लिए किराये की कार कर कार के चालक का सेमसंग कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
08. 15 दिन पूर्व मेहसाणा,गुजरात से सलुम्बर आने के लिए किराये की कार कर कार के चालक का आॅप्पो कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
09. 10 दिन पूर्व मोटेरा,गुजरात से बांसवाडा जाने के लिए किराये की कार कर कार के चालक का सेमसंग कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाईल चोरी करना.
टीमः- रतन सिंह स.उ.नि., हितपाल सिंह कानि. व नाथुलाल कानि.।