बेटी पढाओ बेटी बचाओं स्कीम के नाम पर 10 लाख रूपये ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
सराडा थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को 10 लाख रुपये की धोखाधडी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. जालसाज़ ने अपने आपको आँगनवाड़ी सुपरवाइजर बता करीब 200 लोगो से 5-5 हज़ार रूपये “बेटी पढाओ बेटी बचाओं” स्कीम के नाम पर ले लिए.
थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी हीरालाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक व्यक्ति जिसने अपना नाम मोहित शर्मा निवासी सलुम्बर बताया और कहा कि वह आंगनबाड़ी सुपरवाइजर है, उसने बेटी पढाओ बेटी बचाओं स्कीम के तहत स्कीम बताई जिसमे कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग की लडकियों के नाम पांच हजार रुपये जमा करवायेगा तो 5-6 माह में उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे.
यहाँ तक की उक्त स्कीम के तहत सदस्य बनाने वाले को समय अवधि पूरी होने पर एक सदस्य के 3 हजार रुपये भी मिलेंगे. जिसमे लालच में आकर प्रार्थी ने और आगंनवाडी कार्यकर्ता ने अपने रिश्तेदार, मिलने वालो से करीब 200 लोगो से प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपये मोहित शर्मा को गुगल पे किये, उसके बाद आंगनवाडी में भर्ती करवाने के नाम पर 1 लाख रुपये और गुगल पे किया। इस प्रकार करीब 11 लाख रुपये अभियुक्त के गुगल पे पर ट्रांसफर किये.
जब लोगो ने रुपये जमा करवाने की रसीद मांगी तो मोहित शर्मा टालमटोल करता रहा, संदेह होने पर पता किया तो मोहित शर्मा का असल नाम कमलेश सुथार निवासी सराडा निकला, और वह आंगनबाड़ी में कोई सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है जिसपर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा धोखाधडी एवं जालसाजी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणव राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त सराडा के सुपरविजन में प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी सराडा मय टीम आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त कमलेश पुत्र कालुलाल निवासी सुथार मौहल्ला, सराडा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी सराडा, रतन ंिसह स.उ.नि., कांस्टेबल अनार सिंह, दिग्विजय सिंह, जितेन्द्र सिंह