सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमा मंडन करने वालो पर उदयपुर पुलिस का शिकंजा
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपराधियों की गतिविधियों का महिमा मंडन करने, उनको फॉलो करने व खुद उनसे प्रेरित होने वाले अपराधिक प्रवर्ती के युवाओं पर उदयपुर पुलिस की कार्यवाही जारी है.
ज़िले की सराडा थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर गैंगस्टर या अपराधियों को फॉलो करते थे.
थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से कस्बा सराडा के निवासी शाहरूख, ललित, तौसिफ व हारून बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।