Digiqole Ad Digiqole Ad

अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर पथराव

 अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई टीम पर पथराव

जिले के सराड़ा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने गई खान विभाग की टीम पर खनन माफिया द्वारा पथराव किया गया, जिसमें खनन विभाग के वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और टीम में शामिल अधिकारी-कार्मिक बाल-बाल बचे।

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि तहसील सराडा में हेरीला तालाब क्षेत्र में खनिज ईट भट्टी के अवैध खनन की शिकायत मिली, इसकी जांच हेतु 26 मई को टीम में राकेश मेघवाल एवं धर्मपाल सिंह राणावत राजकीय वाहन से रात्रि 11 बजे हेरीला तालाब पहुंचे, मौके पर चार-पांच जेसीबी मशीनों द्वारा खनिज का खनन किया जा रहा था।  

राजकीय वाहन को देखकर जेसीबी ऑपरेटर अलग-अलग दिशाओं में धूल मिट्टी उड़ाते हुए भागने लगे। एक दिशा में दो जेसीबी मशीनें भाग रही थी उनका राजकीय वाहन से पीछा किया गया, इसी दौरान चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेसीबी को भगाने में मदद करके राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे और मोटरसाइकिल से उतरकर राजकीय वाहन पर पथराव करने लगे।

इस पत्थरबाजी से राजकीय वाहन के आगे कांच फूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव होने से विभाग के दल द्वारा वहां से रवाना होना उचित समझा गया। खनि अभियंता ने इस घटना को लेकर पुलिस थाना सराड़ा में मामला दर्ज करा दिया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *