हिरणमगरी थाना पुलिस ने साइबर ठगों से रिकवर किये 1.65 लाख रूपये
साइबर क्राइम पर कार्यवाही करते हुए उदयपुर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने साईबर ठगों द्वारा ठगे गये 1,65,993 रूपये रिकवर करवा पीडितों को दिलवाये है.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि साइबर क्राइम के दर्ज प्रकरणों के लिए टीम गठित की गई जिसके तहत सम्बन्धित कम्पनियों व बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये गये तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये।
टीम द्वारा निम्न मामलों मे राशि रिकवर करवाईः-
- ओकार लाल के पास बैंक कर्मचारी बनकर फोन आया और अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए डिटेल मांगी गई तो प्रार्थी ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए डिटेल दी जिस पर प्रार्थी के साथ 30000 रूपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।
- सुनील कुमार औदिच्य के पास कॉल आया और बताया कि आपका एटीएम कार्ड पुराना हो गया है आप इसको अपडेट करो अभी अपडेट करने पर आपको बोनस भी मिल सकता है जिस पर प्रार्थी ने अपने डेबिट कार्ड की डिटेल बताई जिस पर प्रार्थी के साथ 31,493 रुपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
- दीपक कुमार साथ पेटीएम के जरिए हुई 50,000 रूपये की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
- विनोद कुमार के साथ आॅनलाईन जाॅब के नाम पर हुई 10,000 रूपये की ठगी में संपूर्ण राशि रिफंड करवाई गई।
- रमेश चन्द्र व्यास के साथ आॅनलाईन साईट के जरिये हुई ठगी मंे सम्पूर्ण राशि 5,500 रूपये रिफण्ड कराई गई ।
- मोहम्मद आरिफ के साथ डेबिट कार्ड की डिटेल बताने से हुई ठगी में संपूर्ण राशि 39,000 रूपये की राशि रिफंड करवाई गई।
पिछले माह भी टीम द्वारा 3,42,797 रूपये की राशि होल्ड करवाकर सम्बन्धित प्रार्थीयों को रिफण्ड कराई गई थी ।
टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिह, कांस्टेबल राज कुमार जाखड (विशेष भूमिका)