ट्राफिक नियम का उल्लंघन किया तो घर पर आएगा चालान

 ट्राफिक नियम का उल्लंघन किया तो घर पर आएगा चालान

– 1 अक्टूबर से जीरो टॉलरेंस निति पर होगी कार्यवाही

– उदयपुर यातायात पुलिस का नवाचार

– अभय कमांड के केमरे रखेंगे अब 24घंटे नजर

बेहतर, सुरक्षित एवं सुगम सड़क परिवहन के लिए यातायात नियमो का पालन करना आवश्यक है, उदयपुर की यातायात पुलिस 1 अक्टूबर से शहर में यातायात नियमो का कठोरता से पालन करवाएगी एवं उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही होगी.

प्रमुख चौराहों पर ट्राफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के अलावा हर गली, सडको पर लगे अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे भी आप पर नज़र रखेंगे. यदि कोई उल्लंघन कर्तेपाया गया तो अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर की तीसरी आंख की पकड में आजायेगा, नियम तोडते ही घर पर चालान आजायेगा.

उदयपुर पुलिस द्वारा 23से 30 सितम्बर तक आमजन को यातायात नियमों की पालना हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान वाहन चालको से मित्रवत व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार का चालान नही बनाया गया एवं फूल व चाॅकलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर से यातायात नियमों की पालना नही करने वालो के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुये सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर के निर्देशन में अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर की टीम द्वारा उदयपुर शहर में अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के सीसीटीवी कैमरो की मदद से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी। जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो की फोटो लेकर संबंधित वाहन स्वामी के घर चालान भेज दिया जायेगा।  

Related post