पेसिफिक की एकेडमिक काउंसिल में शैक्षणिक सत्र 2022 का कार्यक्रम पारित

 पेसिफिक की एकेडमिक काउंसिल में शैक्षणिक सत्र 2022 का कार्यक्रम पारित

विद्यार्थी उन्मुखी कार्यक्रमों और प्लेसमेंट पर रहेगा विशेष जोर

पेसिफिक विश्वविद्यालय की 36 वीं अकादमी काउंसिल की मीटिंग पेसिफिक विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में संपन्न हुई जिसमें सभी संकायों के डीन ने हिस्सा लिया। काउंसिल में एकमत से नई शिक्षा नीति को विज्ञान, वाणिज्य, मैनेजमेंट, कला और कंप्यूटर साइंस फैकल्टी में क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया। काउंसिल में राष्ट्रीय व विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सामंजस्य बैठाते हुए ड्युअल डिग्री प्रदान करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

प्रेसिडेंट प्रो. के. के. दवे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी सत्र में विभिन्न राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्लेसमेंट से संबंधित किए गए एमओयू के तहत विद्यार्थियों को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एमएसएमई विभाग के सहयोग से पेसिफिक विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेल स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की दिशा में विशेष प्रशिक्षण एवं योगदान दिया जावेगा। आगामी सत्र में चार अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसेस आयोजित की जावेगी। पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा कन्वोकेशन कार्यक्रम दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा इसकी अनुमोदना भी काउंसिल द्वारा की गई।

रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार विद्यार्थियों को समसामयिक एवं रोजगार उन्मुखी ई-सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा के कोर्सेज भी मुख्य डिग्री के साथ-साथ कराए जाएंगे। डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने रिसर्च एवं डेवलपमेंट के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ख्यातनाम विशेषज्ञों की एक वीडियो लेक्चर सीरीज भी जारी करने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा मिलेगा। अकादमिक काउंसिल में पेटेंट तथा कॉपीराइट से संबंधित विशिष्ट प्रयास करने वाले प्राध्यापकों के कार्यों की भी सराहना की गई।

Related post