बैंक एटीएम की दीवार तोड़ लूट के प्रयास में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
एटीएम की दीवार में सेंधमारी कर लाखो रूपये लूटने के प्रयास करने के आरोप में जावर माइंस पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार दिनांक 25 सितम्बर को जावर माइंस स्थित बैंक एटीएम के गार्ड ने सुबह 6 बजे देखा की एटीएम परिसर की दीवार के एक तरफ तोड़फोड़ हुई है जिससे एटीएम लूटने का प्रयास होना पता चला. जिसके बाद बैंक मेनेजर रवि कुमार द्वारा मामला दर्ज करवाया गया.
जावर माइंस थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्तों को नामजद कर अभियुक्त केलाश पिता हादु निवासी सराडा, कैलाश पिता रमेश निवासी डिंगरी, सराडा व सुनील पिता मांगीलाल निवासी अम्बाला, चावण्ड, सराडा को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया
में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- दिलीप सिंह झाला, थानाधिकारी जावरमाईन्स, हेड कांस्टेबल नरवीसिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र