हिस्ट्रीशीटर के पिता ने स्वयं दर्ज करवाई बेटे के खिलाफ रिपोर्ट
जावर माइंस थाना पुलिस ने क्षेत्र के मोस्टवान्टेड, हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ़ राजकुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. ख़ास बात यह है कि आरोपी के पिता धनपाल मीणा ने स्वयं अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जानकारी के अनुसार धनपाल मीणा निवासी नेवातलाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पुत्र राजू जो की आदतन अपराधी है ने घर में गुस कर उसके साथ मारपीट की एवं एटीएम व पेनकार्ड, गाडी की आरसी, दो मोबाइल लेकर भाग गया.
जावरमाईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार मय टीम एवं जिला विषेष शाखा टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजु धनपाल राजु उर्फ राजकुमार पिता धनपाल निवासी नेवातलाइर्, फला लिम्बादरा, जावरमाईन्स नेशनल हाईवे, परसाद स्थित होटल मस्त हरियाणा से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने बताया कि राजू मीणा जावरमाईन्स थाने का हिस्ट्रीषीटर/ हार्डकोर अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध पुर्व में गंभीर प्रवृति के 32 प्रकरण हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, फायरिंग, चोरी, आबकारी, आम्र्स एक्ट में दर्ज है।
पुलिस टीमः-
अनिल कुमार थानाधिकारी, वेलाराम स.उ.नि., अपराध शाखा, बालकृष्ण स.उ.नि., जिला विशेष शाखा से कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, चन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल गणेषलाल, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, मांगीलाल, सत्यनारायण, मुकेष कुमार, रोहिताष्व.