फार्महाउस पर जुआ खेलते 32 गिरफ्तार, 6.57 लाख रूपये जब्त
उदयपुर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए केवड़े की नाल पर स्थित एक फार्महाउस पर चल रहे जुए का पर्दाफाश किया है, जिसमे 32 जुआरियो को गिरफ्तार कर 6.57 लाख 700 रूपये जब्त किये है.
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देश पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, हीरालाल, वृताधिकारी वृत्त सराडा के सुपरविज़न में बाबूलाल मुरारिया थानाधिकारी जावरमाइंस माय टीम को मुखबिर के ज़रिये सुचना मिली थी कि केवड़े की नाल बाबरमलरोड पर शरीफ उर्फ़ मोडा निवासी पटेल सर्किल के फार्म हाउस पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है.
पुलिस टीम ने फार्म हाउस पर दबिश दे कर दबिश 32 लोगो को गिरफ्तार किया है.साथ ही इनके पास से जुए में लगे कुल 6,57,000 रूपये बरामद किये
जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्यवाही से स्तब्ध सभी आरोपी पहले शरीफ मोडा और उसके साथी पर इलज़ाम लगाने लगे कि इन्होने जुए के लिए हमें यहाँ बुलाया फिर पुलिस को खबर कर हमें पकड़वाया तो शरीफ ने भी आरोप लगाया कि जो तुम में से जो हारा होगा उसी ने पुलिस को इत्तला की होगी, पुलिस ने बताया कि इस तरह आपस में गाली गलोच और लड़ाई पर आमदा हो गए जिसके बाद शांति भंग की धारा लगाते हुए सभी को गिरफ्तार किया गया.