सिटी पैलेस घुमने के लिए अब ऑनलाइन बुक कर सकते है टिकट
उदयपुर में आने वाले ट्यूरिस्ट के लिए अच्छी खबर ! सिटी पैलेस घुमने के लिए टिकट लेने अब लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. 15 मार्च को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा का उद्घाटन श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ द्वारा किया गया.
सिटी पैलेसे म्यूजियम उदयपुर के ऑनलाइन टिकिट वेबसाइट के उद्घाटन अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिये नई व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया है।
साथ ही कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी जैसे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए भी यह व्यवस्था आवश्यक थी।
सिटी पैलेस म्यूजियम की आॅनलाइन टिकिट बुकिंग के लिये निम्न वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है: https://eternalmewar.in और https: //citypalacemuseum.org