केवीपीवाई में रेडियंट के सर्वाधिक विद्यार्थी: साहिल सैफी उदयपुर में टॉप
द रेडियेंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई 2020) के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
संस्थान के निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि कक्षा बारहवीं के छात्र साहिल सैफी (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-328 प्राप्त कर उदयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा बारहवीं से चयनित अन्य विद्यार्थियों में वैभव खाटेड़ (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-614, कोमल गुप्ता (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-828, अमन सिंह (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-828, निभ्रान्त वैष्णव (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-1202, शशांक सिंह तोमर (सीडलिंग स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-1340, प्रियांश जैन (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-1372 प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो कि उदयपुर में सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक है।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्र हिमांक बोहरा (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-389, राहुल अग्रवाल (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-473, अक्षत सिंघवी (एमडीएस स्कूल) ने आॅल ईन्डिया रेंक-781 प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया है ।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को समस्त भारतवर्ष में आयोजित करवाई गई थी, जिसके अन्तर्गत कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा बारहवीं का कट आॅफ सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 52 प्रतिशत, एससी/एसटी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत है। कक्षा ग्यारहवीं से समस्त भारतवर्ष में कुल 1019 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग के 921, एससी/एसटी से 94 एवं विकलांग वर्ग से 4 विद्यार्थी सम्मिलित है। इसी तरह से कक्षा बारहवीं से समस्त भारतवर्ष मंे कुल 1890 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग के 1753, एससी/एसटी से 133 एवं विकलांग वर्ग से 4 विद्यार्थी सम्मिलित है।
इस अवसर पर विशेष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक नितिन सोहाने, कमल पटसारिया, जम्बू जैन एवं उपेन्द्र सिंह, दिलीप जैन, अंकित कुमार, नंदलाल सेपट ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे भी दी।