अरावली हॉस्पीटल में निशुल्क परामर्श शिविर
अरावली हॉस्पीटल की 23वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निशुल्क परामर्श शिविर के क्रम में मंगलवार 16 मार्च को अरावली हॉस्पिटल परिसर में ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुशांत जोशी ने निशुल्क परामर्श प्रदान किया.
इस परामर्श शिविर के माध्यम से उदयपुरवासियों ने निशुल्क नाक कान गला परामर्श का लाभ लिया। शिविर में परामर्श के साथ ही फ्री हीयरिंग ऐड ट्रियल भी प्रदान किया गया.
इस ENT शिविर में लोगों ने नाक कान गले से संबंधित समस्याओं को लेकर डॉक्टर सुशांत जोशी से परामर्श लिया और साथ ही विभिन्न उपचारों पर छूट प्राप्त करी.
बता दे कि अरावली हॉस्पिटल की ओर से आयोजित शिविरों के तहत 24 मार्च को फिर से यूरोलॉजी कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें पथरी की समस्या पर डॉक्टर रमेश सेठिया परामर्श देंगे। इन शिविरों में पहले से पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा.