भाणावत का नाम एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्डर्स नेपाल में दर्ज
उदयपुर. लेकसिटी के करेंसी मैन के नाम से मशहुर विनय भाणावत का नाम एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड काठमांडू , नेपाल मैं दर्ज किया गया है .
एवरेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड के संस्थापक एवं अनुसंधान निदेशक मथुरा श्रेष्ठ ने बताया कि विनय भाणावत ने 786 संख्या वाले नोट एवं फैंसी नंबर के नोटों का सर्वाधिक संग्रह कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है.
इस उपलब्धि हेतु काठमांडू , नेपाल स्थित कार्यालय से प्रमाण पत्र पदक एवं रिकॉर्ड बुक जारी किया गया है.
उक्त प्रमाण पत्र पदक स्मृति चिन्ह एवं कैप उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने भाणावत को प्रदान कर बधाई दी और कहा कि विनय भाणावत ने विश्व में उदयपुर का मान बढ़ाया है यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.