उदयपुर के हमज़ा वायुसेना में फाइटर पायलट नियुक्त

 उदयपुर के हमज़ा वायुसेना में फाइटर पायलट नियुक्त

यह समस्त मेवाड़ के लिए गर्व की बात है कि हमारे शहर के 22 वर्षीय हमज़ा एन अजमेरी (Hamza N Ajmeri) भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन्ड हुए है।

उदयपुर के द स्टडी से स्कूलिंग फिर मुम्बई के सेंट ज़ेवियर से बीइससी करने के बाद हमज़ा ने एयर फोर्स के लिए तैयारी की।

हमज़ा के पिता नजमुद्दीन सादिक़ इन्वेस्टमेंट कंसलटेंट है एवं माता शेरेबानु भी प्राइवेट कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है।
हमजा की माता ने बताया कि हमज़ा एक बार एयर फोर्स म्यूजियम देखने गए और वहाँ असली फाइटर जेट्स देख एयरफोर्स जॉइन करने और देश सेवा की प्रेरणा मिली।

हमज़ा ने शौर्य अकादमी उदयपुर में कर्नल एम.एस.राठौड़ के मार्गदर्शन में सर्विस सलेक्शन बोर्ड की तैयारी की और सफल हुए।

एयरफोर्स अकैडमी डोंडीगल से प्रारंभिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में कमीशन्ड हुए है.

Udaipurwale.com हमज़ा को शुभकामनाएं देता है!

Related post