कौन है धनंजय दर्जी जिसके लिए रीट में आया था सवाल?

 कौन है धनंजय दर्जी जिसके लिए रीट में आया था सवाल?

“राजस्थान के खिलाड़ी धनंजय दर्जी जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बंधित है?

यह सवाल हाल ही में हुई रीट परीक्षा में आया था जिसका सही उत्तर है “फुटबॉल”

यह सवाल मात्र सवाल नहीं, एक उपलब्धि है 18 वर्षीय धनंजय और उसके कोच गफूर खान के लिए जिनके मार्गदर्शन पर धनंजय ने छोटी सी उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया और कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कम समय में कई उपलब्धियां हासिल की.

डूंगरपुर के रहने वाले धनंजय की शिक्षा और खेल की ट्रेनिंग उदयपुर में ही हुई है, वे स्टेप बाय स्टेप स्कूल से पढ़ है और जी & आर स्पोर्ट्स अकैडमी से फुटबॉल की ट्रेनिंग लेने के बाद अभी भी अकैडमी से जुड़े है. वर्तमान में श्रमजीवी कॉलेज में सेकंड इयर के छात्र है.

रीट परीक्षा में धनंजय के लिए पूछे गए सवाल की वजह है छोटी सी आयु में उसके द्वारा हासिल की गई कई कामयाबी. कोच गफूर खान बताते है, धनंजय ने अंडर-14 में नेशनल लेवल पर राजस्थान टीम का प्रतिनिधत्व किया है, अंडर-14 में उन्हें बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाज़ा गया था, अंडर-17 में वे कर्नाटक यूथ प्रीमियर लीग में खेल चुके है, अंडर-13 और 15 में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित लीग में खेल चुके है और नेशनल लीग में भी धनंजय अपनी फुटबॉल कौशल का जलवा दिखा चुके है.

गफूर खान बताते है कि बचपन से फुटबॉलर बनने का सपना देखने वाले धनंजय फुटबॉल के लिए अपने परिवार से दूर रहे, मेहनत की और यह मुकाम हासिल किया, आज भी धनंजय नेशनल टीम में क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है.  

Related post