श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्था के अध्यक्ष दाजी का उदयपुर दौरा

 श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्था के अध्यक्ष दाजी का उदयपुर दौरा

श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ शनिवार को उदयपुर पहुंचे। दाजी ने आज सुबह सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में अभ्यासियों को ध्यान का अभ्यास कराते हुए आशीर्वचन दिए।

इसी तरह शाम को दाजी और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच शनिवार को खुशहाल और तनाव मुक्त जीवन पर विशेष परिचर्चा सिटी पैलेस स्थित दरबार हॉल में हुई। इसमें लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दाजी से सीधे सवाल किए।

मानसिक स्वास्थ्य के वैश्विक समस्या बन चुके होने के सवाल पर दाजी ने कहा मेडिटेशन वैक्सीनेशन की तरह है, जो अवसाद और तनाव को आने से पहले ही उसे रोकने का काम करता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म एक बात को लेकर एकमत हैं कि प्यार ही ईश्वर है। जब आप प्रेम की सांस लेते हैं तो प्रेम की रेडिएशन बिखेरते हैं और इसे ह्रदय की गहराइयों में उतारने के लिए ध्यान करिए।

दाजी ने बच्चों और युवाओं के स्क्रीन डिपेंडेंसी डिसऑर्डर के शिकार होने के सवाल के जवाब में कहा कि ध्यान बच्चों और युवाओं को स्क्रीन डिपेंडेंसी डिसऑर्डर से भी बचा सकता  है, लेकिन इसका महत्व अभिभावकों को पहले बताना होगा। कार्यक्रम के आखिर में दाजी की पुस्तक विज्डम ब्रिज का दाजी और लक्ष्यराज सिंह ने लोकापर्ण किया गया है।

इस दौरान आईजी प्रफुल्ल कुमार, एएसपी राजेश भारद्वाज, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ सहित करीब 250 अफसर और प्रबुद्धजन मौजूद थे। आरएएस अफसर व हार्टफुलनेस प्रशिक्षक मुकेश कुमार कलाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान ब्राईटी मांइड तीन बच्चों ने वरूणिका सिंधी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के कौशलों का प्रदर्शन करते हुए मौजूद लोगों को हतप्रभ कर दिया।  समापन अवसर पर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने संबोधन दिया।  

Related post