कॉलेज छात्रों को यातायात नियमो एवं सड़क दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार की दी जानकारी

 कॉलेज छात्रों को यातायात नियमो एवं सड़क दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार की दी जानकारी

सुगम सुरक्षित यातायात सिर्फ यातायात नियमो का पालन करके ही पाया जा सकता है, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा यातायात नियमों से अवगत करवा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के संबंध में शहर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है.

इसी क्रम में आज पुलिस अधिकारीयों ने कॉलेज छात्रों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे न सिर्फ यातायात नियमो के बारे में बल्कि सड़क दुर्घटना होने पर किस तरह घायलों को फर्स्ट ऐड दिया जाए, आदि पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई.  

पुलिस विभाग एवं आकृति फाउंडेशन द्वारा शहर के विधि महाविद्यालय एमएलएसयु, बी.एड.कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज एमएलएसयु, में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा सडक दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार सीपीआर आदि के डेमो कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सभी छात्र छात्राओं को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा सडक सुरक्षा जीवन रक्षा नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलवाई.

पुलिस विभाग से शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व, हनवन्त सिंह थानाधिकारी, भूपालपुरा, थाना प्रतापनगर की टीम, यातायात शाखा से सुरेश कुमार उ.नि., प्रवीण सिंह उ.नि., फतहसिंह उ.नि. की टीम एवं आकृति फाउण्डेशन के वाॅलिन्टेयर्स अमन लोरिसा, राजीव, हर्षवर्धन, लोकेश मौजूद रहे.

आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी द्वारा सडक दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के संबंध में तथा सीपीआर देने संबंध में प्रजेन्टेशन डेमो प्रस्तुत किया.

यातायात पुलिस के सुरेश कुमार उ.नि., प्रवीण सिंह उ.नि., फतहसिंह उ.नि. द्वारा सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई.

Related post