वायु सेना का 90वां स्थापना दिवस मनाया
उदयपुर 08 अक्टुबर / वायु सेना दिवस के 90वें स्थापना दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बधाई देते हुए कहा कि तीनों सेना भारत का अभिमान है, इन्हीं की बदौलत आज हम सभी अपने घरों में चेन की सांस ले रहे है।
उन्होंने कहा कि, आज पूरे विश्व की निगाहे भारत पर टिकी हुई है। देश की सुरक्षा में वायुसेना का सराहनीय योगदान है। इसका मुख्य कार्य एयरस्पेस की सुरक्षा करने के साथ साथ अन्य ऑपरेशन की देखरेख भी है। जंग मे भी वायुसेना के लड़ाके विमान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा “वायुसेना को सशक्त करने और इनके कार्यो की सराहना के रूप में इस दिवस को महत्वपूर्ण माना जाता है। देश को बाहरी खतरों से बचाना व एयरस्पेस से किसी भी तरह के भी हमले से देशवासियों की सुरक्षा का कार्य वायुसेना के कंधों पर ही है। कारगिल युद्व में वायुसेना का विशेष योगदान देखा गया था। दुनिया की चौथी सबसे बडी वायुसेना है। भारतीय वायुसेना का दल बल निरंतर ताकतवार होता जा रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है.”