पुलिस की अवैध हुक्का बार्स पर कार्यवाही

 पुलिस की अवैध हुक्का बार्स पर कार्यवाही

शनिवार देर रात उदयपुर पुलिस की डीएसटी टीम ने अम्बामाता थाना क्षेत्र के चार कैफ़े हुक्का बार पर दबिश दे कर कई हुक्का, शराब आदि जब्त किये साथ ही संचालको को गिरफ्तार किया.

डीवाईएसपी शिप्रा राजावत एवं तपेन्द्र मीणा के नेत्रत्व में टीम ने कुरावड हिल्स, उदयपुर हाईट्स, ब्रह्मा कैफ़े एवं लेक हवेली पर छापा मारा, अचानक हुई कार्यवाही से एक बार सभी कैफ़े में अफरातफरी मच गई.

पुलिस टीम ने कई हुक्के जब्त किये, संचालको को गिरफ्तार किया साथ ही वहां मौजूद कुछ गरह्को को भी गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार एसपी विकास शर्मा एवं एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर के निर्देशों पर यह कार्यवाही की गई. पुलिस को इन कैफ़े पर हो रहे अवैध हुक्का की शिकायत मिली थी

Related post