जवार और मक्का के खेत के बीच बो दिए गांजे के पौधे, 1 गिरफ्तार


प्रतापनगर थाना क्षेत्र के लकडवास के एक खेत में अवैध गांजे और भांग की खेती का मामला सामने आया है. पुलिस ने अवैध 120 पौधे गांजे/भांग के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार ठाकुर चन्द्रषील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में मांगीलाल उ.नि. आईसी थाना प्रतापनगर मय टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लकडवास, डूंगरी फला में अपने खेत में मक्का व ज्वार की फसल के बीच में कुल 120 पौधे गांजे/भांग के बो कर गांजे की अवैध खेती कर रहा था.
जिसपर टीम ने दबिश अवैध 120 पौधों को जब्त कर जगदीष पिता देवीलाल को गिरफ्तार किया है. अवैध पौधो का कुल वजन 27.150 किलोग्राम पाया गया
टीम सदस्यः-
मांगीलाल उ.नि. आईसी थाना प्रतापनगर, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, प्रकाष नाथ, कांस्टेबल सज्जन सिंह, महावीर