खुद नशा छोड़ दूसरो को नशा मुक्त होने की प्रेरणा देने वालो का हुआ सम्मान

 खुद नशा छोड़ दूसरो को नशा मुक्त होने की प्रेरणा देने वालो का हुआ सम्मान

पहले खुद नशे की लत से झुजे, अब दूसरो को नशा छोड़ने के लिए कर रहे है प्रेरित. उदयपुर के धोल की पाटी जयसमंद रोड स्थित आरोग्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान 8 वर्ष पहले नशे की लत से लड़ रहे है, अब अपनी संसथान के माध्यम से सेंकडो युवाओं से इस बुराई को छुडवा चुके है.

आज संसथान में हुए कार्यक्रम में नरपत सिंह चौहान, तेजेंद्र सिंह जादौन, रूद्रप्रताप सिंह, किशन गोपाल और राज कुमार जैन का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने जीवन में नशे का नाश कर कई जिंदगियां और घरो को बर्बाद होने से बचाया.

यह सभी स्वयं के साथ लोगों को भी नशा मुक्त होने की प्रेरणा दे कई लोगों के जीवन मे एक रोशनी की नयी किरण बन उभरे है| संस्थान अध्यक्ष चौहान ने बताया की किस तरह नशा हमारे देश को दीमक की तरह खोखला करता जा रहा है जो की अत्यंत दुख दायक है.

उदयपुर शहर मे आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र एक गैर सरकारी संगठन के रूप में सतत अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. संस्थान विभिन्न संघर्ष और अनूठी चुनौतियो के साथ नशा पीड़ित लोगों को नशीले दवाओं और शराब के सेवन से मुक्त करके सफल परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है.

संस्थान में अभी तक सैकड़ों लोगों ने इलाज लेकर नशे को अपने जीवन से दूर किया है जो की आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपनी ओर परिवार की जिम्मेदारी बखूबी से उठा रहे है.

Related post