शहर में बनेगा नया फ्लाईओवर: सूरजपोल, कलेक्ट्रेट, कोर्ट चौराहा के बीच लगने वाले जाम से मिलेगी निजात

 शहर में बनेगा नया फ्लाईओवर: सूरजपोल, कलेक्ट्रेट, कोर्ट चौराहा के बीच लगने वाले जाम से मिलेगी निजात

शहर में बढ़ते ट्राफिक और आए दिन लगते जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा एक फ्लाईओवर प्लान किया जा रहा है जिससे भविष्य में सूरजपोल, कलेक्ट्रेट, कोर्ट चौराहा के बीच लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी.

फ्लाईओवर के प्रस्तावित रूट एवं प्लान पर प्राथमिक तौर पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर सभागार में हुई जिसमे एसपी विकास शर्मा, नगर निगम महापौर जी एस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, एसीईओ स्मार्ट सिटी प्रदीप सांगावत, एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर, यूआईटी एसई संजीव शर्मा, एसई एवीवीएनएल के.आर. मीना, एसई पीएचईडी विपिन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में फ्लाईओवर के रूट को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया एवं इस हेतु पर्याप्त अध्ययन और निरीक्षण के बाद ही रूट को अंतिम रूप देने की बात कही गई।  

Related post