कलक्टर, एसपी ने किया पुलिस पट्रोलिंग कार “चेतक” को रवाना
उदयपुर पुलिस की गश्ती (पेट्रोलिंग ) पीसीआर कार चेतक के कारवां को आज जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार शहर में आयोजित हुए भव्य जी 20 समिट के दौरान यह पट्रोलिंग गाड़ियों को पुनः साज सज्जा के साथ तैयार किया गया था.
आज कलक्ट्रेट परिसर में 11 गश्ती (पेट्रोलिंग ) पीसीआर कारो को विधिवद रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा, एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद थे.
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस यह गश्ती कारे शहर के हर इलाके में लगातार गश्त कर अपराधिक गतिविधियों को रोकने में सक्षम है.