कुख्यात अपराधी के नाम पर दुकानदार को धमकाने वाले गिरफ्तार

 कुख्यात अपराधी के नाम पर दुकानदार को धमकाने वाले गिरफ्तार

अपने आप को कुख्यात अपराधी का भाई बता दुकानदार को डराने वाले दो उच्च्क्को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,

पुलिस ने बताया कि जिस इमरान के नाम से दोनों आरोपी दुकानदार को डरा रहे थे, वास्तव में उनका अपराधी से कोई सम्बन्ध नहीं है.

हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित एक दुकान में 17 दिसम्बर को दो बदमाश गुस गए और अपने आप को इमरान का भाई बता डरा धमका कर चश्मा ले कर भाग गए.

हिरण मगरी थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के नेत्रत्व मतें ने दोनों अभियुक्तों नरेन्द्र पंवार और पिंटू को गिरफ्तार किया है. दोनों नशे की हालत में दुकान में गुसे और कुख्यात अपराधी के नाम पर डराने धमकाने लगे. अभियुक्त पिन्टु के विरुद्ध पहले से 6 अपराधिक मामले दर्ज है.

टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, बंसती लाल स.उ.नि., हेड कांस्टेबल वसना राम, कांस्टेबल रामजीलाल, किरण कुमार, आनंद सिंह, मुकेश कुमार

Related post