इक़बाल सक्का ने किलियन एमबापे के लिए बनाया विश्व का सबसे छोटा “गोल्डन बूट”
क़तर में संपन्न हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फ्रांस के खिलाडी किलियन एमबापे ने गोल्डन बूट जीता, हालाँकि फ्रांस वर्ल्ड कप जीतने से चुक गया पर एमबापे के शानदार प्रदर्शन ने दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया.
इसी सिलसिले में उदयपुर के जानेमाने सूक्ष्म कलाकार इक़बाल सक्का ने सबसे छोटा गोल्डन बूट बनाया है जिसे वे भारत सरकार द्वारा एमबापे को भेंट करना चाहते है.
मात्र आधा मिली मीटर की साइज का यह गोल्डन बूट सिर्फ लेंस की सहायता से ही देखा जा सकता है । यह कलाकृति कलाकार के शिल्प कला का बेहतरीन नमूना पेश करती है.
इक़बाल सक्का ने बताया कि उनके द्वारा बनाया गया विश्व का सबसे छोटा गोल्डन जूता भारत सरकार की तरफ से फ्रांस देश को भेंट कर खिलाड़ी का हौसला और बढ़ाया जाए। इस बाबत देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व खेल मंत्री को सक्का ने पत्र लिखा है.