सेना भर्ती पर जागरूकता अभियान के शिविर 31 अगस्त से

 सेना भर्ती पर जागरूकता अभियान के शिविर 31 अगस्त से

उदयपुर. भारत सेना ने रोजगार के क्षेत्र में नए दिशा निर्देशों के साथ विभिन्न जिलों में भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपनी योग्यता और कौशल के आधार पर उन अवसरों का उपयोग कर सकें

जागरूकता अभियान के अंतर्गत भर्ती दफ्तर कोटा के निदेशक उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौडगढ़ जिलों के दौरे की शुरूआत 31 अगस्त से करेंगे। इसमें 31 अगस्त को आईटीआई कपासन, 01 सितम्बर को आईटीआई डूंगरपुर, आसपुर व सागवाड़ा।

2 सितम्बर को आईटीआई बांसवाड़ा व बागीदौरा, 4 सितम्बर को आईटीआई प्रतापगढ़, अरनोद व धरियावाद, 5 सितम्बर को एनसीसी कैंप, आईटीआई उदयपुर, मावली और 6 सितम्बर को सैनिक स्कूल चित्तौडगढ़ व आईटीआई चित्तोडगढ़ में जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी को सेना भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

Related post