रॉकवुड्स स्कूल ने मनाई गुरू नानक जयंति
रॉकवुड्स स्कूल गुरूनानक जंयति के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सिख समुदाय के प्राचरक मनोहर सिंह खालसा ने अरदास की।
कार्यक्रम की जानकारी देते संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा ने 10 गुरूओं का महत्व बताते हुए, गुरू जयंति के प्रकाश पर्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। कड़ा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।