उदयपुर में 35 करोड़ की लागत से बनेगा इस्कॉन मंदिर, शिलान्यास 7 दिसम्बर को

 उदयपुर में 35 करोड़ की लागत से बनेगा इस्कॉन मंदिर, शिलान्यास 7 दिसम्बर को

उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन द्वारा नाथद्वारा रोड़ पर चिरवा टनल के पास 3.5 एकड़ भूमि पर लगभग 35 करोड़ की लागत से बनने वाले श्री श्री राधा गिरधारी मन्दिर का निर्माण का शिलान्यास 7 दिसम्बर को किया जायेगा। 

आचार्य मदन गाविन्ददास ने आज यहंा आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि सनातन धर्म के सरक्षंण एवं संवर्धन के उद्देश्य के लिए इस्कॉन उदयपुर द्वारा निकट भविष्य में चिरवा स्थित मोहनपुरा गांव में प्रतिष्ठित सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्र इस्कॉन कोवे(इस्कॉन कोवेसेन्टर ऑफ वैदिक एज्सूकेशन एण्ड योगा} द्वारा वेद एवं योग केंद्र के नाम से प्रारंभ करने जा रहा है। अरावली की उपत्यकाओं के एकांत एवं रमणीय स्थान मोहन पूरा चिरवा मे स्थित इस्कॉन कोवे मंे सुगम एवं सरलता से पहुँचा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मन्दिर उदयपुरवासियो के साथ ही देश एवं विदेश के समुदाय को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रेरणा के लिए आकर्षित करेगा। एकलिंगजी एवं नाथद्वारा से भी यह स्थान निकट है तथा विशेष रूप से राजस्थान की स्वर्णिम संस्कृति एवं आध्यात्मिक परम्परा से भी रूबरू करवाएगा। पर्यटन की द्रष्टि से एकलिंगजी एवं नाथद्वारा के निकट होने से यह प्रकल्प अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा।

राजस्थान के किसानों काश्तकारों व बालको को अपनी पारम्परिक कला तथा स्वदेशी खेती के तरीकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा  तथा इस संस्था के आसपास के गाँव की समग्र विकास की भी योजना है।

उन्होंने बताया कि इस मन्दिर में आश्रम, वैदिक शिक्षण संस्थान, सम्पूर्ण सुविधा युक्त सभागार, उद्यान, गोवर्धन परिक्रमा यमुना रानी एवं युवा छात्रावास की भी योजना है,साथ ही गोविंदा शाकाहारी रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जायेगा और भविष्य में गुरुकुल एवं गौशाला के निर्माण की योजना है। इस परियोजना का कार्यभार संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों के  अनुभवी एवं ज़िम्मेदार भक्तो के सुपुर्द किया है।

Related post