सीपीएस में हर्षोल्लास से मनाई गुरु नानक जयन्ती

 सीपीएस में हर्षोल्लास से मनाई गुरु नानक जयन्ती

शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में गुरु नानक जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर श्री गुरू अर्जन दरबार सेक्टर 11 स्थित गुरूद्वारे से ज्ञानी हरविंदर सिंह एवं गुरबक्श सिंह जी होड़ा को आमंत्रित किया गया।

चेयरपर्सन अलका शर्मा के अनुसार गुरु नानक जी ने सभी धर्मो के लोगों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास किया था। अतः सी. पी. एस. भी उनके बनाए सन्मार्गों पर निरन्तर चलने का प्रयास करता है तथा सभी धर्मों से सम्बन्धित त्योहारों को बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाता है।

इस कार्यक्रम में गुरु जी की अरदास पढ़ी गई एवं छात्रों व शिक्षकों को कड़ाप्रसाद वितरित किया गया। प्राचार्या पूनम राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन छाया बिलोची ने किया।

Related post