जिलेभर में मनाई जाएगी गांधी जयंती
कलक्टर पहुंचे गांधी ग्राउंड, जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा
उदयपुर, 01 अक्टूबर। राज्य सरकार के शांति एवं अहिंसा निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती अहिंसा दिवस व सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर में गांधी जयंती मनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर सुबह 7.30 बजे गांधी जयंती अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। 9 बजे गांधी ग्राउंड में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और प्रार्थना सभा कार्यक्रम के समापन पश्चात अहिंसा रैली का आयोजन होगा। इसके साथ ही जिले के सभी उपखण्ड, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर गांधी जयंती मनाई जाएगी।
कलक्टर मीणा ने शनिवार को जिला स्तरीय आयोजन स्थल गांधी ग्राउंड पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कलक्टर ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला मुख्यालय के गांधी ग्राउंड पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कलेक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यक्रम में जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व आमजन अपनी भागीदारी निभाएंगे। कलक्टर की विजिट के दौरान समाजसेवी विवेक कटारा, जिला परिषद के एसीईओ विनय पाठक, जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, नगर निगम के अभियंता मुकेश पुजारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।