द स्टडी स्कूल में मनाया गाँधी-शास्त्री जयंती एवं गरबा कार्यक्रम


दिनांक 01 अक्टूबर, शनिवार को द स्टडी विद्यालय, बड़ी में गाँधी-शास्त्री जयंती एवं गरबा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की अध्यापिकाएँ शबाबी खान तथा अनुपमा गहलोत के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम में छात्रों ने समूह गीत, डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा महात्मा गाँधी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
जिमित जैन ने महात्मा गाँधी का अभिनय किया तथा गाँधी जी पर ओजस्वी भाषण दिया तथा महात्मा गाँधी द्वारा निकाली गई दाण्डी यात्रा का मंचन किया गया।
विद्यालय के छात्र अनिरूद्ध मजुमदार ने लालबहादुर शास्त्री के जीवन के प्रसंग बताएं।
कार्यक्रम का संचालन निष्ठा सोनी तथा भव्या सोनी ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अविशेक मजूमदार ने बताया कि महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए एवं लाल बहादुर शास्त्री की तरह सादा जीवन तथा उच्च विचार अपनाने चाहिए। सत्य तथा अहिंसा के मार्ग पर निरंतर चलना चाहिए।