अवैध ड्रग एमडी के साथ एक गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के नेत्रत्व में गठित टीम ने अभियुक्त परमजीत सिंह उर्फ़ बाली निवासी सविना खेड़ा को रोडवेज़ बस स्टैंड के पीछे 100फिट रोड से पकड़ा.
अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम सदस्यः-लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल, शरीफ खान हैड कानि, ओमवीर सिंह हैड कानि, प्रवीण कुमार कानि.।