मुंबई क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी 4.97 लाख रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार  

 मुंबई क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी 4.97 लाख रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार  
  • 420आईपीसी के मामले में आरोपियों को पकड़ने आये थे उदयपुर
  • मामले को कमज़ोर करने के एवज में ली रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) उदयपुर की स्पेशल टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के दो अधिकारीयों को 4.97 लाख रूपये रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिसकर्मी उदयपुर में एक आरोपी को डीटेन करने आये थे, रिश्वत की राशि गिरफ्तार नहीं करने और प्रकरण को कमज़ोर करने के एवज में ली गई थी.

एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि उदयपुर एसीबी को सुचना मिली थी कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एपीआई ज्ञानेश्वर और हेड कांस्टेबल प्रशांत पाटिल उदयपुर में दो आरोपियों को 420 आईपीसी में दर्ज एक मामले में डीटेन करने आये थे.

एसीबी को यह भी सूचना मिली थी कि दोनों अधिकारी मामले को दबाने के लिए 10 लाख रूपये रिश्वत लेने वाले है. सूचना के आधार पर टीम द्वारा क्राइम ब्रांच के अधिकारियो की गाड़ी रोक कर पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों को 4 लाख 97 हजार रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया.   

बताया जा रहा है कि इस मामले में 2 आरोपित मनीष जैन और दीपक सेठिया हैं जिन पर विदेशी नागरिकों के चेक के साथ गड़बड़ी कर 26.50 लाख रूपये की ठगी का आरोप है. 

एसीबी द्वारा क्राइम ब्रांच के अधिकारियो को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसन्धान जारी है

Related post