अवैध पिस्टल के साथ एक गिफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि टीम को मुखबिर की ज़रिये सूचना पर अभियुक्त फ़िरोज़ खान निवासी कच्ची बस्ती किशनपोल को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
अभियुक्त ने 43000 में चित्तौड़गढ़ से यह अवैध हथियार खरीदना बताया. अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में जुआ, मारपीट, हत्या का प्रयास, डकैती के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है.
पुलिस टीम: सुरेश विश्नोई स.उ.नि, मदनलाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल शरीफ खान, कांस्टेबल शक्ति सिंह, ओमप्रकाश, सुमेर सिंह.