मार्बल व्यवसायी पर हमले के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

 मार्बल व्यवसायी पर हमले के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने 3 फरवरी को मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय पर फायरिंग के आरोप में मुख्या अभियुक्त दीपक मेनारिया और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. हमले का कारण रंगदारी से शुरू हुई रंजिश सामने आया है.

मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय निवासी सेहली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कार्यवाई थी कि 3 फरवरी को घसियार स्थित मंदिर से लौटते हुए कविता गाँव के पास दो बाइक सवार लोगो के उसकी गाडी रोकी और फायरिंग की. दो में से एक अभियुक्त दीपक मेनारिया को चिराग ने पहचान लिया, वह उससे पुराणी रंजिश रखता था.   

जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुचे थे, और जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज चैधरी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण में शामील अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे जिस पर अशोक मीणाा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के सुपरविजन में जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त दीपक मेनारिया और उसका साथी तरुण सोनी उर्फ़ तन्नु को चिरवा में एक सराय से गिरफ्तार किया.

हमले के बाद: चित्तौड़गढ़ होते हुए अहमदाबाद भाग गए

पुछताछ में मुख्य आरोपी दीपक मेनारिया ने बताया कि वारदात के बाद दोनो मोटरसाईकिल से चितौडगढ भाग गये थे ओर वंहा मोटरसाईकिल अपने मित्र के यंहा खडी कर बस से अहमदाबाद चेअले गये। जब ये पता चला कि चिराग उपाध्याय बच गया है तो दोनों चिराग उपाध्याय पर दोबारा फायंरिग करने का प्लान बनाकर वापस चिरवा में आकर छुप गये.

हमले की वजह : रंगदारी और रंजिश

आदतन आरोपी दीपक मेनारिया होटल ने कुछ माह पहले एक रिसोर्ट व्यवसायी दीपक राठौड को धमकाकर रंगदारी वसूल करने की कोशिश की थी, एक दिन जब दीपक राठोड और चिराग बिकरनी से चिरवा आ रहे थे तो दीपक मेनारिया ने दीपक राठोड पर हमले का प्रयास किया तब चिराग ने दीपक राठोड की मदद कर दीपक मेनारिया से हाथापाई कर दी थी.  

इसी बात से खफा होकर हिस्ट्रीशिटर दीपक मेनारिया मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय से बदला लेना चाहता था और घटना के बाद से ही चिराग की रेकी कर रहा था.  

वारदात का तरीका

रेकी के दौरान जब यह निश्चित हुआ कि चिराग हर गुरूवार दोपहर घसियार स्थित श्रीनाथ जी के मन्दिर के दर्शन करने जाता है तो 03 फरवरी गुरूवार को आरोपी दीपक मेनारिया व उसका साथी तरूण सोनी दोनो नेशनल हाईवे 76 पर मोटरसाईकिल लेकर चिराग का इन्तजार करने लगे और शाम को पांच बजे के आस पास चिराग जब श्रीनाथ जी के दर्शन कर अपनी कार से वापिस आ रहा था तो आरोपियो ने चिराग को ओवरटेक कर मोटरसाईकिल आडी लगा कार को रूकवाकर उस पर ड्राईविंग सीट की तरफ फायरिंग कर दी.

पुलिस ने बताया कि दोनो अभियुक्तो के पास सेमी आआटोमेटिक पिस्टल थी जिससे दोनो ने एक -एक राउण्ड फायर किये और फरार हो गये.

दीपक मेनारिया के विरूद्ध होटल एंव रिसोर्ट व्यवसायी दिपक राठोड द्वारा घासा थाने में तीन माह पुर्व एक्सटाॅरशन का केस दर्ज करा रखा है. जिसमें हिस्ट्रीशिटर दीपक मेनारिया वांटेड है. इसके अलावा दीपक मेनारिया एक शिवशंकर मेनारिया निवासी चिरवा की कार जलाने एंव उसके पुत्र आशिष पर हमला करने के मामले में भी वांटेड है।

दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड

आरोपी दिपक मेनारिया सुखेर थाने का हिस्ट्रीशिटर है और उसके विरुद्ध उदयपुर, चितौडगढ व अन्य जिलो में 18 प्रकरण मारपीट, अपहरण, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार कब्जे में रखना आदि के दर्ज है।

आरोपी तरूण उर्फ तन्नु सोनी निवासी कच्ची बस्ती, निम्बाहेडा जिला चितौडगढ के विरुद्ध निम्बाहेडा जिला चितौडगढ में 02 प्रकरण मारपीट व हत्या का प्रयास से संबधित  पंजीबद्व है।

पुलिस टीमः- रोशन सिंह उप निरीक्षक, भगवान लाल स.उ.नि.,  हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, जयदेव, सुनिल कुमार,  हेड कांस्टेबल गजराज सिंह. साईबर सैल उदयपुर व  कांस्टेबल लोकेश रायकवाल साईबर सैल उदयपुर.

Related post