2 और कोरोना पॉजिटिव के मौत, आज 341 पॉजिटिव
कोरोना से बचाव हेतू जारी गाइड लाइन में ढील भले दे दी गयी हो, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत लगातार हो रही है, आज भी दो पॉजिटिव मरीजों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उदयपुर ज़िले में फरवरी माह में अब तक कुल 6 मौतें हो चुकी है, यानी पांच दिनों में 6 मौतें.
जिले में आज 2766 सैंपल में से 341 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिनमे 121 शहरी क्षेत्र में और 220 ग्रामीण क्षेत्र में.
डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज एक 73 एवं 67 वर्षीय बुजुर्गो की गीतांजलि अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों को पहले से एक ज्यादा बीमारियाँ थी. जिले में 1 फरवरी को 2 मौतें, 2 फरवरी को 1, 4 फरवरी को 1 और 5 फरवरी को 2 मौतें हुई है. ज़्यादातर सभी कोमॉर्बिड मरीज़ थे जिनकी उम्र भी 60 वर्ष से ज्यादा थी.